Breaking news

3/recent/ticker-posts

मुरली वाले हौसला को सांप ने डसा हालत गंभीर, जौनपुर में है भार्ती


Jaunpur News:
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से इस समय बहुत ही दुखद दुर्घटना सामने आ रही है, कि सांप पकड़ने वाले फेमस मुरली वाले हौसला वाला के नाम से मशहूर उनको सांप ने डस लिया है।

यह वाकया तब हुआ जब वह जौनपुर के ही जलालपुर में किसी सांप को रेस्क्यू करने के लिए गए थे।

वहां सुबह ही पहुंच गए थे पहुंचने के बाद उन्होंने सांप को पकड़ना करना स्टार्ट किया उसके बाद सांप भाग कर मच्छरदानी में घुस गया।

मच्छरदानी में घुसने के बाद मुरली वाले हौसला ने उसे अपने हाथ से पकड़ कर डिब्बे में भरने की कोशिश कर रहे थे उसी टाइम सांप ने जो कि पहले से ही बहुत गुस्सा था उसने डंस मार दिया।

इसमें मुरली वाले हौसला की लापरवाही वीडियो में देखने के लिए आई क्योंकि उन्होंने हाथ में ग्लव्स नहीं पहने थे और खुले हाथ से सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे सांप जो की कोबरा प्रजाति का था उसने मुरली वाले हौसला को काट लिया
इलाके में हड़कंप मच गया

जैसे ही यह दुर्घटना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंची तो लोगों में यह चिंता सताने लगी की मुरली वाले हौसला इस समय किस हाल में है।

और जैसे ही यह पता चला कि वह इस समय जौनपुर के अस्पताल में भर्ती है तो लोग डायरेक्ट अस्पताल में जाकर मुरली वाले हौसला का हाल-चाल जाना।

इसी क्रम में भाजपा के नेता कृपा शंकर सिंह भी मुरली वाले हौसला का अस्पताल में पहुंचकर हाल-चाल जाना।

अब है खतरे से बाहर

अच्छी खबरें है की मुरली वाले हौसला इस समय खतरे से बाहर है जब उनको सांप ने काटा तो उन्होंने जिस सांप को रेस्क्यू कर रहे थे पहले उसे रेस्क्यू किया फिर उसके बाद अस्पताल के लिए वहां से गए।

उनकी टीम के मेंबर बताते हैं कि जब हम लोग उनको गाड़ी में बिठा रहे थे तो जो गाड़ी हम लोग लोग लेकर आए थे वह गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई।

फिर हम लोग गांव वालों की मदद से टू व्हीलर पर बैठकर जौनपुर जिले के अस्पताल में उनको भर्ती करवाए।

जब मुरली वाले हौसला को होश आया और उनकी तबीयत थोड़ी अच्छी हुई तो मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही हॉस्पिटल लगभग 500 मी रह गया था उस टाइम मेरा कलेजा जैसे फटने लगा और मुझे पूरे बदन में दर्द हो रहा था।

मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और मुझे चक्कर आ रहा था उसी टाइम मुझे ऐसा लगा कि मैं अब नहीं बचूंगा लेकिन मैं लोगों को दुआऔर भगवान की कृपा है कि मैं आज आप सबके सामने हूं।

झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े

उन्होंने साथ यह भी कहा कि किसी भी जहरीले जानवर को काटने के बाद झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े और सीधा डॉक्टर के पास जाएं, उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद मैं फिर से लोगों की सेवा में लग जाऊंगा।

और मैं अपने हर वीडियो में यही बताता हूं की किसी भी अंधविश्वास में न फंसे और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

कौन है मुरली वाले हौसला

आपको बता दे की मुरली वाले हौसला सांप पकड़ने के साथ-साथ ही यूट्यूब पर भी हैं इनका एक यूट्यूब चैनल है मुरली वाले हौसला के नाम से जिस पर 15.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

और उनके डेली वीडियो पर लाख 2 लाख व्यूज आते रहते हैं साथ ही वह जौनपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों जैसे प्रतापगढ़ सुल्तानपुर आजमगढ़ बनारस प्रयागराज आदि जिलों में जाकर भी सांप को पकड़ते हैं।

मुरली वाले हौसला अब तक 500 से ज्यादा खतरनाक सांपों को रेस्क्यू कर चुके हैं और स्थानीय प्रशासन से लेकर वन विभाग तक उनके काम को सराहा गया है उन्होंने कई बार ऐसे सांपों को भी बचाया है जिन्हें देखकर लोग फौरन करने की कोशिश करते हैं वह हमेशा कहते हैं "प्रकृति के हर जीव का जीवन मूल्यवान है"

मुरली के चाहने वालों की सोशल मीडिया पर बाढ सी आ गई हैश हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है चाहे वह फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो, व्हाट्सएप ग्रुप में लोग मुरली वाले हौसला के वीडियो शेयर कर रहे हैं जहां वे बिना डरे कोबरा और करैत जैसे खतरनाक सांपों को रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments