उधर ईरान ने कहा है कि हमने परमाणु साइट, सैनिक अड्डों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर यह हमला किया है। वही इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद भी दिया।
ईरानी कमांडर की मौत परमाणु ठिकाने तबाह
ईरान और इजरायल के बीच तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, इजरायल ने ऑपरेशन Rising Lion के तहत ईरान के खिलाफ बड़ा सैन्य हमला किए हैं। इस हमले में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड के के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि आज सुबह कर दी।
परमाणु बम बनाने के करीब था ईरान
इसराइल ने यह कार्रवाई उस समय की है।जब उसे आशंका थी। कि ईरान कुछ ही दिनों में उसके ऊपर पर हमला करने वाला इजरायली खुफिया एजेंसी के अनुसार ईरान 15 परमाणु बम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के बेहद करीब पहुंच चुका था। यही वजह रही कि इसराइल ने इसे अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानते हुए निर्णायक हमला कर दिया।
नतांज शहर में जोरदार विस्फोट
इसराइली हमले का सबसे बड़ा निशाना बना ईरान का नतांज शहर जो, इस्फहान शहर में स्थित है।
यहां स्थित परमाणु साइट पर विस्फोटों की जोरदार आवाज़ सुनी गई है।यह इलाका यूरेनियम संवर्धन के लिए प्रसिद्ध है। और यहां भारी मात्रा में रेडियो धर्मी सामग्री मौजूद थी। द टाइम्स आफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ ने इन परमाणु ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं।
इजरायल की बड़ी चेतावनी
इसराइल के सेवा प्रमुख ने कहा है कि:
हम अपनी सभी सीमाओं पर पूरी तरह से तैयार हैं जो भी इसराइल को चुनौती देने की कोशिश करेगा उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी इसके साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि जब तक हमारा मिशन पूरा नहीं हो जाता तब तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।
अमेरिका का बड़ा बयान कहां इसमें हमारा कोई हाथ नहीं
ईरान पर इजरायली हमले को लेकर अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में उसकी कोई भी भूमिका नहीं है। और पूरी दुनिया इसमें अमेरिका का हाथ ना समझे।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक बयान में कहा कि आज रात इसराइल ने ईरान के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की है।अमेरिका इस सैनिक कार्रवाई में शामिल नहीं है और हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में तैनात अमेरिकी सेना की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
चीन की प्रतिक्रिया
इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल दोनों देशों से संयम बरतने ने की अपील की।उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया पहले से ही संघर्ष और अस्थिरता से जूझ रहा है।ऐसे में किसी भी तरह की सैन्य कार्यवाही क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है।
वहीं चीन ने भी इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है और दोनों देश संयम बरतें इससे तनाव और बढ़ सकता है।
तेल की कीमतों में उछाल वैश्विक बाजार में हलचल
इस हमले का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है शुक्रवार सुबह से ही कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। crued oil की कीमत $100 प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है इसके साथ एशियाई शेयर बाजार में भी गिरावट देखी गई है। निवेशकों में अनिश्चिता और डर का माहौल बन गया है। जिससे सोने और डॉलर की मांग में तेजी आई है।
0 Comments