Breaking news

3/recent/ticker-posts

क्या मक्का पर खतरा मंडरा रहा है?सऊदी अरब ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम


Missile Defence,Makka Soudi Arabia:जैसा कि आप सभी को मालूम है हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु इस्लाम के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन हज के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर में जुटे हैं।

लेकिन इस बार दृश्य कुछ असमान्य सा लग रहा है।सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि:
मक्का और मदीना शहर के चारों तरफ अमेरिकी मेड पेट्रियोटिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है जो की हज करने आए दुनिया भर से मुसलमानो के सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा की इस बार क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए हम हज यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते इसीलिए हम जमीन और आसमान हर जगह से यात्री यो की सुरक्षा को पुख्ता कर रहे हैं।

वह आंख जो कभी पलक नहीं झपकाती

इस पोस्ट को साझा करने के साथ ही सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने X पर लिखा कि एयर डिफेंस फोर्सज वह आंख है जो कभी पलक नहीं झपकाती और जिसका मिशन है अल्लाह के मेहमानों की हिफाजत करना। 

हज के दौरान हाई अलर्ट सुरक्षा क्यों

जैसा कि आप सभी को मालूम है इस साल हज पर आए श्रद्धालुओं की संख्या करीब 12.5 लाख बताई जा रही है।

ऐसे में किसी भी तरह की चूक या घटना बड़े मानवीय संकट का रूप ले सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ने राजधानी मक्का के चारों ओर अमेरिकी पेट्रियोटिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात किया है इस विषेश सिस्टम को आमतौर पर युद्ध के क्षेत्र या युद्ध में तैनात किया जाता है।

लेकिन सऊदी अरब ने इस बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह डिफेंस सिस्टम तैनात कर पूरी दुनिया को यह एक मैसेज दिया है कि सऊद के शहर सुरक्षित हैं।

हेलीकॉप्टर ड्रोन और 5000 कैमरों से 3 स्तरीय निगरानी:

सऊदी सरकार ने हज के दौरान सुरक्षा के लिए एक व्यापक संयुक्त सुरक्षा प्रणाली तैनात की है। 

सऊदी पब्लिक सिक्योरिटी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अल बासनी ने कहा कि हम आज यात्रियों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग Active होकर काम कर रहे हैं इस साल सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत यह सभी प्रबंध किए गए हैं:
  • ड्रोन द्वारा हवाई निगरानी सन हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र स्कैनिंग
  • 5000 प्लस कमरों के जरिए तीर्थ यात्राओं की निगरानी
  • भीड़ नियंत्रण ट्रैफिक प्रबंधन
  • आपातकालीन सेवा तंत्र और ट्रैफिक नियंत्रण
  • हवाई सीमा की निगरानी में वायु सेवा की भूमिका अहम होगी

पिछली गड़बड़ियों से सबक:

पिछले साल हज के दौरान कुछ व्यवस्थागत समस्याएं और भीषण गर्मी के कारण कई हज यात्रियों की जान चली गई थी।

इसके बाद सऊदी सरकार ने सुरक्षा और सुविधा से जुड़े हर पहलू को और ज्यादा गंभीरता से लेना शुरू किया है।

इन सभी को देखते हुए इस बार की हाईटेक सुरक्षा तैयारियां भी देखी जा सकती हैं।

सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि आकाश से लेकर वर्चुअल निगरानी तक की व्यवस्था की गई है।और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सऊदी अरब को किस बात का खतरा:

वैसे अगर पूरे समीकरण को देखें तो सऊदी अरब को कोई विशेष खतरा नहीं लगता है।

लेकिन सऊदी सरकार ने इस बार तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया है।सोशल मीडिया और मुस्लिम हलकों में यह बात हो रही है।कि क्या मक्का जैसे पवित्र स्थान पर इस स्तर की सैन्य गतिविधि उचित है या नहीं।

कुछ लोग इसे इस्लामी पवित्रता के विरुद्ध मानते हैं तो कुछ इसे जरूरी बुराई के रूप में स्वीकार करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कदम को सही मानते हैं और पब्लिक की सुरक्षा को सबसे पहले बताते हैं।

क्या है पेट्रियोटिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम:

जैसा कि आप सभी को मालूम है सऊदी अरब  के मक्का और मदीना में यह मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया है। 

तो इसकी चर्चा भी इस समय जोरों पर है सऊदी ने जो वर्जन तैनात किया है वह है एमआईएम 104 पेट्रियोटिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम।

यह एक अमेरिकी सैन्य रक्षा प्रणाली है जिसे खासकर हवाई खतरों जैसे बैलिस्टिक मिसाइल क्रूज मिसाइल और दुश्मन भिमानों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। 

इसे अमेरिकी कंपनियां RTX RAYTHEON AND LOCKHEED MARTIN द्वारा विकसित किया गया है।

इसके प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:

एक साथ कई लक्ष्य को ट्रैक और नष्ट करने की क्षमता इलेक्ट्रॉनिक jaming से सुरक्षा तेजी से ऑपरेशनल होने की क्षमता 150 प्लस किलोमीटर की रेंज में टारगेट को ट्रैक करके और मार गिराने की दक्षता। 

Post a Comment

0 Comments