INDIA STOPED INDUS WATER TREATY:जैसा की आप सभी को मालूम है जब से भारत ने ऑपरेशन सिनडोर के तहत पाकिस्तान के बेसिस के ऊपर हमला किया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पुरी दुनिया में प्रोपागंडा फैला रहा है अब वहां के जनरल आसिफ मुनीर ने नया बयान दिया है उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की नदियां पानी और सिंधु जल समझौता रेड लाइन है उन्होंने इसके साथ ही कहा कि पानी पाकिस्तान के 24 करोड़ अवाम का हक है और हम इसके साथ में कोई समझौता नहीं करेंगे।
पाकिस्तान सुना के मीडिया विंग आईएसपीआर के मुताबिक जनरल आसिफ मुनीर ने यह बयान दिया है
मुनिरकाया बयान न सिर्फ पाकिस्तान की राजनीतिक दबाव का परिणाम है बल्कि उनके अंदर की गहरी चिंता और डर को भी उजागर करता और दिखता है क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि की शर्तों को पूरी तरह से लागू करना बंद कर दिया तो उसका कृषि तंत्र और जल आधारित जीवन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।
आईए देखते हैं कि आखिर सिंधु जल समझौता क्या है
सन 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद सिंधु नदी को लेकर विवाह शुरू हो गया था यह नदियां हैं सिंधु झेलम चिनाब रावि व्यास और सतलुज जो कि दोनों देशों की जीवन रेखा के समान है।
सन 1948 में भारत ने अस्थाई रूप से पाकिस्तान को पानी देना बंद कर दिया जिससे पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया उसके बाद कई वर्षों की बातचीत और मध्यस्थ के बाद सन 1960 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए और इसे पूर्ण रूप दिया।
सिंधु जल संधि का नियम और समझौता
भारत को तीन पूर्वी नदियों रवि विकास सतलुज का नियंत्रण मिला
वहीं पाकिस्तान को तीन पश्चिमी नदियों सिंधु झेलम चिनाब पर प्राथमिक नियंत्रण मिला
उसके बाद भारत को पश्चिमी नदियों का सीमित उपयोग जैसे सिनचाई घरेलु जरूरतएं और 1 बिजली बनाने की अनुमति दी गई लेकिन वाह पाकिस्तान के जल प्रवाह को प्रभावित नहीं करेगा यही समझौता हुआ था
लेकिन पहलगाम अटैक के बाद भारत में सिंधु जल समझौते को तोड़ दिया है और पाकिस्तान को पानी देने से मना कर दिया है। पाकिस्तान जो सालों से मुफ्त में भारत के उदारता का लाभ उठा रहा था अब भारत ने नियमों को शक्ति से पालन करने का निर्णय लिया है तो उसे यह साजिश लग रही है पाकिस्तान के लिए सिंधु जल संधि कोई संधि नहीं एक मुफ्त का स्रोत बन गया था जिसे अब भारत ने रोक दिया है।
Operation Sindoor और पाकिस्तान का फरेब
भारत में ऑपरेशन सिंदूर में सीमा पार से आ रहे हैं ड्रोन के नेटवर्क को तबाह की है और पाकिस्तान की सरजमी से चल रहे आतंकवादी संगठनों और द्रोण ऑपरेशन को भारत ने सटीक तक से ब्रह्मोस मिसाइल से उसे तबाह किया पाकिस्तान की सेवा और इसी अभी जानते हैं कि भारत 2025 का भारत है जो आतंकी हर रूप को जड़ से मिटा सकता है चाहे वह कश्मीर में हो पंजाब में हो राजस्थान में हो हर मोर्चे पर भारत की सी डटी हुई है और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान एक डूबता जहाज
पाकिस्तान की आज की आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक स्थिति ठीक नहीं है और उससे जूझ रहा है डॉलर खत्म हो चुके हैं महंगाई जोरों पर है और जनता सड़कों पर है आईएमएफ की शर्तों की बोझ तले दब चुकी है और सरकार नाकाम हो चुकी है ऊपर से बलोच सिंधी वस्तु समुदायों में अलगाववादी भावना तूफान पर है जो कि पाकिस्तान सरकार और वहां की फौजी के लिए गले की हड्डी बन चुकी है।
वहीं इसके उलट भारत हर साल 6:30 और 7 फ़ीसदी की दर से ग्रंथ कर रहा है और अब भारत को रोकना किसी के बस की बात नहीं है पाकिस्तान का झूठा ड्रामा और आतंक अब भारत की विकास यात्रा को रोक नहीं सकते भारत तक सिर्फ जवाब देता है बल्कि आगे बढ़कर सवाल करता है सिंधु जल संधि हो या सीमा पर आतंक भारत अब नीति नियति और निडरता तीनों से चलता है।
और जहां तक पाकिस्तान की रेड लाइन की बात है भारत के लिए उसकी रेड लाइन सिर्फ राष्ट्र की सुरक्षा अखंडता और स्वाभिमान ही है और कुछ नहीं जो भी इसके खिलाफ जाएगा वह इतिहास में कहीं नहीं बचेगा मिट जाएगा।
नया भारत संयम के साथ संकल्प भी
आज का भारत वह भारत नहीं है जो पहले की तरह चुपचाप सुनता और चाहता रहेगा बल्कि वह राष्ट्र है जो संयम के साथ-साथ संकल्प भी रखता है दुश्मनों को मिटाने का भारत की जनता अब जानती है कि दुश्मन की हर चाल का जवाब कैसे कब और किन शब्दों में देना है और बल्कि ठोस कार्रवाई से दिया भी जा रहा है।पाकिस्तान जैसे राष्ट्र जो खुद की जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं भारत को आंख दिखाकर केवल अपनी हर की गहराई दिखा रहे हैं सिंधु जल संधि की समीक्षा हो या आतंकी ठिकानों का खात्मा भारत अब रणनीति से चलता है भावनाओं से नहीं यह राष्ट्र आभार मोर्चे पर आत्मनिर्भर सजग और पूरी तरह से सक्षम है और अपने लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहता है।
0 Comments